दोस्ती
जब से तुमने ठुकराया ,
महोब्बत करनी छोड़ दी।
अब न बात करेंगे तुमसे,
बात सबसे ही करनी हमने
छोड़ दी
तुम्हें पसंद न आये तो तुम्हारी राह ही
हमने छोड़ दी।
अफ़सोस है तो सिर्फकि,
कुछ कहे बिना ही
तुमने दोस्ती तोड़ दी।
नीता कोटेचा
जब से तुमने ठुकराया ,
महोब्बत करनी छोड़ दी।
अब न बात करेंगे तुमसे,
बात सबसे ही करनी हमने
छोड़ दी
तुम्हें पसंद न आये तो तुम्हारी राह ही
हमने छोड़ दी।
अफ़सोस है तो सिर्फकि,
कुछ कहे बिना ही
तुमने दोस्ती तोड़ दी।
नीता कोटेचा
1 comment:
DEAR NEETA
HOTE HAI AISE BEVAFA DOST JO TOD DETE HAI RISHTE, LEKIN KISI K DHUKRANE SE DOSTI MAT TODANA,
RAH UNONE GALAT CHUNI TO KYA HUVA LEKIN JINDGI ME MOHABAT KARANA KABHI MAT CHODNA..
(HUM HAI NA AFSOS KHABHI MAT KARANA OK..)
Post a Comment