जब से तुम्हें दिल में बसाया हमने ,
हसना भूल गये और रोना भी भूल गये..
दुनिया ने इस तरह से सताया की तुम्हें भूलना भूल गये..
पल पल उन्होंने दिए ताने तुम्हारे नाम से ,
की तुम एक पल दूर न हो सके मुझसे..
दूर हो गये हो हर पल के लिए मुझसे..
पर यु दिल में बसे हो जैसे एक ,
चुभता हुवा नासूर जो मीठा लगता हो..
नीता कोटेचा
हसना भूल गये और रोना भी भूल गये..
दुनिया ने इस तरह से सताया की तुम्हें भूलना भूल गये..
पल पल उन्होंने दिए ताने तुम्हारे नाम से ,
की तुम एक पल दूर न हो सके मुझसे..
दूर हो गये हो हर पल के लिए मुझसे..
पर यु दिल में बसे हो जैसे एक ,
चुभता हुवा नासूर जो मीठा लगता हो..
नीता कोटेचा
No comments:
Post a Comment