यु ही दिल के साथ गुफ्तगू में रात कहा बीत गई पता न चला ..
हम ढूंढ़ते ही रह गये उनकों, और उन्हें पता न चला..
कितना इंतजार किया उनकी गली में खड़े हो कर..
वो पास से गुजर गये और हमारा उन्हें पता ही न चला.
वो कहेते है की हमें उनकी याद न आती है कभी..
पर उनकी याद में हम रोज मरे ,और उनको ये मालूम भी न पडा.
चलो अब तो शिकायत ही करनी छोड़ दी है ..
क्योकि हम महोब्बत करते है उनको ,ये ही उनको पता न चला..
नीता कोटेचा.
हम ढूंढ़ते ही रह गये उनकों, और उन्हें पता न चला..
कितना इंतजार किया उनकी गली में खड़े हो कर..
वो पास से गुजर गये और हमारा उन्हें पता ही न चला.
वो कहेते है की हमें उनकी याद न आती है कभी..
पर उनकी याद में हम रोज मरे ,और उनको ये मालूम भी न पडा.
चलो अब तो शिकायत ही करनी छोड़ दी है ..
क्योकि हम महोब्बत करते है उनको ,ये ही उनको पता न चला..
नीता कोटेचा.