ये मेरी ख़ुद की लिखी हुई शायरी है ..मेरे दिल की बात
Thursday, August 28, 2008
खोखले
...............
दुनिया बदल जाती है, दोस्त बदल जाते है
जब ख़ुद की किस्मत बिगड़ी हो, तो सब लोग बदल जाते है॥
अरे डरो मत दोस्तों,सब बदल गया तो क्या हुवा ॥
पता तो चला की रिश्ते कितने खोखले होते है।
नीता कोटेचा
चल देते है
.............................
कौन अपना ,कौन पराया, पता चल जता है,
जब हम होते है परेशांन
क्योकि तब ही वो लोग मुह मोडके चल देते है
नीता कोटेचा
Tuesday, August 12, 2008
किसीको प्यार करके भूलाना हमें नही आता, किसीसे दोस्ती करके तोड़ना हमें नही आता, या करीब मत आना या दूर मत जाना क्योकि दोस्त का दूर जाना ये बर्दास्त करना ये दिल को नही आता ।
नीता कोटेचा १२-०८-2008
Wednesday, May 28, 2008
बदनाम ...................... इसतरहसेदुनियानेसतायाहैमुजे की अपनाबनाकेबहोतरुलायाहैमुजे क्याकरेकिस्मतहीऐसीपाई हैकी बेगानोनेनहीपर अपनोंनेहीबदनामकियाहैमुजे
अनजाना दोस्त .................... एक अनजाना दोस्त अपना लगाने लगा ,, जैसे जीने का एक बहाना लगने लगा, करीब आए हो तो दूर मत होना अब, अब तो जैसे दिल का एक कोना तुम्हारा होने लगा.
नीताकोटेचा
Friday, March 14, 2008
वापस एक बार जुदा हो गये...
.............................................
यू ही जा रहे थे रस्ते पे हम बेफिक्र हो के और अचानक नज़र तुम पर पड़ी ऐ दोस्त क्या कहे क्या हुवा हमारे साथ बाद मे बस वो वो पल याद आ गये॥ और यू लगा जैसे की जान हलक मे आ गई और यू हुवा जैसे की आ के तुमसे लिपट जाए और कहे जो हुवा उसे भूल जाओ ॥ चलो फ़िर से दोस्ती करेएक बार फ़िर... पर हुवा नही वो भी हमसे और हम वापस एक बार जुदा हो गये...
नीता कोटेचा
Sunday, February 3, 2008
जिंदगी से मुलाक़ात ........................... आज अचानक जिंदगी से मुलाक़ात हो गई , क्या खोया क्या पाया थोडी बाते हो गई । मुस्कराकर कहा जिंदगी ने, "कम पाया ,ज्यादा खोया,फिर भी मुजसे महोब्बत हो गई ?" मैंने कहा उसे,"खोया भले कितना भी , पर तेरे कारण ही अच्छे दोस्तो से मुलाकात हो गई ."