दोस्ती जिंदगी है, शान है, जान है,
अगर दोस्त साथ रहे तो..
नहीं तो
जो जब टूटती है तो,
दिल को लहु लूहान कर देती है,
ना अश्क थमते है और ना ही जिंदगी रहेती है जीने लायक दोस्तों ..
नीता कोटेचा "नित्या"
तुम्हें आवाज़ दे के देख लिया..
तुम्हें दिल से पुकार के देख लिया..
मैंने तो हर दम तुम्हारा साथ चाहा था..
इस कदर तो मुह ना मोड़ो,
कि टूट जाए हम,
ना तुम मुझे कभी ढूंढ़ पाओ ,
और ना कभी खुद को पा सके हम