Saturday, April 11, 2009

ऑरकुट के मित्र..

http://www.orkut.co.in/Main#Profile.aspx?uid=११३१९८९०३४९३००४१४५०१

ये है MR.ARVIND की प्रोफाइल ..जो मेरे लिए अजनबी है..जिनको मई कभी मिली.हु और ना बहोत पुरानी दोस्ती है हमारी..पर मेरा ब्लॉग पढ़ा तो उन्होंने उसमे यशोदा पालन का लेख पढ़ा ..और उन्होंने ३००० rs भेज दिए ..
सिर्फ़ ब्लॉग की bat पढ़कर ..इतना भरोसा..बहोत ज्यादा है ....पर उन्होंने किया..और हम उनका शुक्रिया अदा करते है..जिससे यशोदा जी को बहोत मदद मिली..और अरविंद जी को बहोत आशीर्वाद..

नीता कोटेचा..

Wednesday, April 8, 2009

जिसे दिल हमने दिया वो खुद ही पत्थर थे ..
ना उन्हें पता था दीवानापन क्या होता है..प्यार में ..

नीता कोटेचा
वफ़ा की बाते अब ख्वाब सी लगती है...
यहाँ तो प्यार का शब्द सुने ज़माना बीत गया..

नीता कोटेचा.
हम किसी अपने को दूर करने की कोशिष करते है ..
उसका ये मतलब है की खुद से ही बेवफाई करते है...
नीता कोटेचा
अगर कोई अपना बनना न चाहे तो उस जबरदस्ती मत करो...
वो प्यार का कोई मतलब नहीं रहेता...

नीता कोटेचा..
कांटे चुभते है ..तभी तो फूलो का स्पर्श सुखद लगता है ..
नहीं तो कौन यहाँ दिल वालो की कदर करता है...

नीताकोटेचा