Sunday, September 30, 2007

प्यार

तुम न अपना कहो
.................................
हम नही कहेंगे कभी हमे अपना कहो ,

चाहते रहेंगे तुम्हे , चाहे तुम न अपना कहो ।

प्यार किया है भीख नही मांगेंगे ,

हम चाहते रहेंगे चाहे तुम

न अपना कहो।

नीता कोटेचा

Thursday, September 27, 2007

रिश्ते

रिश्ते
..................
रिश्ते बनते है मुश्किल से ,
रिश्ते जुड़ते है और भी मुश्किल से ।
या बनाओ मत
या तोड़ो मत ,
क्योकि रिश्ते मिलते है मुश्किल से

नीता कोटेचा