ये मेरी ख़ुद की लिखी हुई शायरी है ..मेरे दिल की बात
Thursday, August 28, 2008
खोखले
...............
दुनिया बदल जाती है, दोस्त बदल जाते है
जब ख़ुद की किस्मत बिगड़ी हो, तो सब लोग बदल जाते है॥
अरे डरो मत दोस्तों,सब बदल गया तो क्या हुवा ॥
पता तो चला की रिश्ते कितने खोखले होते है।
नीता कोटेचा
चल देते है
.............................
कौन अपना ,कौन पराया, पता चल जता है,
जब हम होते है परेशांन
क्योकि तब ही वो लोग मुह मोडके चल देते है
नीता कोटेचा
Tuesday, August 12, 2008
किसीको प्यार करके भूलाना हमें नही आता, किसीसे दोस्ती करके तोड़ना हमें नही आता, या करीब मत आना या दूर मत जाना क्योकि दोस्त का दूर जाना ये बर्दास्त करना ये दिल को नही आता ।