Wednesday, November 14, 2007

sms का जवाब.


मुजे एक sms आया

दोस्त कभी दोस्त से खफा नही होते
दिल मिलके कभी जुदा नही होते।
भुला देना हमारी खामियों को
क्योकि
इन्सान कभी खुदा नही होते।


मैंने जवाब दिया उनको


दोस्त दोस्तो से खफा नही होते,
इंसान कभी खुदा नही होते।

बात सही है दोस्त पर,

रूठे हुवे दोस्त को
रूठा ही रहेने दे
दोस्त ऐसे भी नही होते।

नीता कोटेचा